Team India off spinner Ravichandran Ashwin reveals his retirement plan| Oneindia Sports

2021-06-20 1


Ravichandran Ashwin is one of the best spinners of India. He is regarded as a bowler who outthinks his opponents. The 34-year-old from Chennai has taken 409 Test wickets so far. Ashwin was quoted as saying by the ICC ahead of the ongoing World Test Championship final between India and New Zealand: “The beauty about Test cricket is you are always aspiring to be perfect but you can settle for excellence, so that’s pretty much I think I do.”

क्या Ashwin संन्यास ले लेंगे. क्या Kumble के रिकॉर्ड को तोड़कर ही Ashwin संन्यास लेंगे? इन सवालों का जवाब खुद अब Ashwin ने दिया है. 34 साल के इस स्पिनर ने कहा है कि जिस दिन उन्हें लगेगा कि खेलने की चाहत कम हो गयी है. और सुधार की गुंजाइश खत्म हो गयी है. वो संन्यास ले लेंगे. इससे पहले भी एक दफा जब Ashwin से पूछा गया था कि वो Kumble के रिकॉर्ड को तोड़कर संन्यास लेंगे. तो इस पर कहना था कि Kumble के रिकॉर्ड को तोड़ने से पहले संन्यास ले लूँगा. क्योंकि Ashwin कुंबले के बहुत बड़े फैन रहे हैं. हाल ही में आईसीसी को दिए गए इंटरव्यू में अश्विन ने अपने करियर से जुडी तमाम बातों को बहुत ही सीधे तरीके से जवाब दिया है.

#Ashwin #TeamIndia #ICC